5 Amazing New Technology Gadgets 2021
हेल्लो दोस्तों आज आपके लिए लाये हैं बहुत अमेजिंग गैजेट्स जो आपके बहुत ही काम आएगी.
ये सारे Products को आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस तरह की और भी अमेजिंग Amazing New Gadgets की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
Solar Panel Power Backpack Anti-theft Bag
सोलर पैनल बैकपैक आपको बता दें की ये एक ऐसा बैकपैक है जिसके बाहर सोलर पैनल लगे हुए हैं.
जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन, टेबलेट और भी ऐसे ही Device को आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
इसके बाहर के साइड एक USB और एक 3.5 airphone जैक मिल जाता है और अन्दर की साइड आपको दो USB पोर्ट मिल जाते हैं.
इस बैग पैक में अन्दर की साइड ज़िप होते हैं जिसे इसमें से सामान चोरी होने का खतरा नहीं होता है.
इसकी सबसे खास बात ये है की इसमें आपको सोलर पैनल मिल जाता है और इस Anti-theft Bag पैक में आप अपना मोबाइल अन्दर रख कर बाहर में दिए गए 3.5 airphone जैक की मदद से आप मनपसंद म्यूजिक सुन सकते हैं. और कॉल पर बात भी कर सकते हैं.
ये बैग पूरी तरह से waterproof होता है साथ ही किसी भी मौसम में आपके लिए इलेक्ट्रिसिटी पैदा कर सकता है.
इसको आप travel charger bagpack भी कह सकते हैं जो आप कहीं भी सफ़र पर हैं तो मोबाइल के चार्ज ख़तम होने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी.
Nubia alpha watch
नूबिया अल्फा वाच दोस्तों अगर आप एक स्मार्ट वाच लेने की सोंच रहे हैं तो इस तरीके के स्मार्ट वाच बहुत पसंद आएगी.
क्योंकि ये वाच दिखने में काफी शानदार और हाई टेक्नोलॉजी बेस्ड होती है, ये वाच टच इंटरफ़ेस पर काम करती है.
आप नॉर्मली सारे काम इसमें टच स्क्रीन से प्रोफोर्म कर पाएंगे, इसमें काफी सारे फीचर जैसे कालिंग, मेसेज, नेविगेशन और भी काफी सारे फीचर होते हैं.
ये आपके लिए wearable wallet की तरह भी काम करेगा, आप इसकी मदद से ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाएंगे.
इसमें छोटा सा कैमरा भी इनबिल्ट होता है जिसके द्वारा आप wrist photography भी आसानी से कर पाएंगे.
इसकी स्क्रीन साइज़ भी काफी ज्यादा कॉम्पेक्ट होती है, आप voice कमांड की मदद से इसमें चैटिंग भी कर सकते हैं.
इसके द्वारा आप विडियो कॉल भी कर सकते हैं जो की Nubia alpha watch को और भी खास गैजेट बना देती है.
ये वाच आपके लिए हेल्थ ट्रेकर का भी काम करती है ये आपके दैनिक Daily Ruting Activity को ट्रैक करके आपको इसका सारा जानकारी इसके ऑफिसियल एप पर देता है.
Light Camera
लाइट कैमरा दोस्तों हम अपने घर की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के CCTV कैमरा का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन cctv कैमरा को ऑपरेट करने के लिए बिजली की जरुरत होती है साथ ही उसको अपने कंप्यूटर के मॉनिटर में कनेक्ट करके रखना पड़ता है.
तो ये है Light कैमरा जिसमें आपको एक बल्ब भी मिल जाता है आप इसे अपने रूम या फिर बाहर लगा सकते हैं.
इसमें लगे कैमरा को 360 डिग्री घुमा सकते हैं, और ये आपके स्मार्टफोन से वायरलेस कनेक्ट हो जाता है.
जिसे आप कहीं से भी अपने घर के स्थिति पर नज़र रख सकते हैं साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड लगा हुआ है जिसे कोई भी फुटेज उसमें सेव हो जाती है.
Fixit
फिक्स इट दोस्तों यदि आपके मोबाइल के चार्जर या फ्री ईरफ़ोन में बार बार कट हो जाता है. तो आप उसको फिक्स करने के लिए यूज़ कर सकते हैं ये कमाल के गैजेट को जो काफी यूनिक है.
आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए बस थोड़ी देर गर्म पानी में डालना पड़ता है और उसके बाद ये मुलायम हो जाता है.
इसके बाद आप इसे किसी भी कट लगे वायर पर लगा सकते हैं जो की सूखने के बाद काफी ज्यादा मजबूत हो जाता है.
और जिस जगह पर fixit लग जाता है उस जगह पर कट करना मुश्किल हो जाता है.
यदि आप इसे दुबारा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बस इसे गर्म करके आसानी से दुबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप जैसे चाहें वैसा इसके आकार को चंगे कर सकते हैं और किसी भी टूटी हुई चीज को आसानी से जोड़ सकते हैं.
Digital Tyre Infilator
डिजिटल टायर इन्फिलाटर दोस्तों आपके वाहन में कभी भी हवा कम हो सकती है यदि आप कही ट्रेवल कर रहे हैं उस टाइम हमे पंप कही पर भी नही मिल सकती है.
उस समय ये Digital Tyre Infilator बहुत ही काम आ जाएगी जिसे आप एयर फिल कर सकते हैं.
ये कॉम्पैक साइज़ Tyre Infilator के एक साइड में एक टॉर्च लाइट दी गयी है दूसरी साइड एयर फिल नोजल साथ ही इसमें 9.5 फीट की वायर मिल जाती है.
जिसको आप कार के 12 वाल्ट के सोकेट पर आसानी से लगा सकते हैं. इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले मिल जाती है.
डिजिटल डिस्प्ले के साथ ही कण्ट्रोल बटन भी दिए गए है जिसकी मदद से आप एयर के प्रेसर को सेट करके टायर में आसानी से हवा भर सकते हैं.
साथ ही सेट किये गए एयर प्रेसर पर ये ऑटोमेटिक ऑफ हो जाता है तो अगर आपको अगर लेने की सोंच रहे हैं तो आपके लिए ये Best Digital Tyre Infilator हो सकता है.
0 Comments